रामगढ़, जुलाई 7 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी रविवार को दुलमी प्रखंड के जमीरा में आयोजित मुहर्रम जुलूस में शामिल होकर लोगों को मुहर्रम की बधाई दी। इस अवसर पर लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक लाठी खेल का प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधायक ममता देवी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को आपसी प्रेम, भाईचारा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुहर्रम हमें बलिदान, सब्र और इंसानियत की सीख देता है। मौके पर दुलमी बीडीओ अमित मिश्रा, बजरंग महतो, पंसस शेर बहादुर शाह, तौफिक अंसारी सहित दर्जनों शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...