गिरडीह, जून 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जानेवाला मुहर्रम की तैयारियां जिलेभर में जोर-शोर से शुरु हो गई है। शहर से लेकर गांव तक सभी इमामबाड़ा और कर्बला की साफ-सफाई से लेकर रंग-पुताई का कार्य शुक्रवार से शुरू है। युवाओं की टोली इमामबाड़ा और कर्बला की साज-सज्जा में पूरे दिन जुटी रही। दूसरी ओर अखाड़ा का अभ्यास भी शुरु हो गया है। शहादत के इस त्योहार की दस्तक से मुस्लिम इलाकों की रौनक अचानक बढ़ा दी है। मुहर्रम पर घर लौटने लगे परदेशी: मुहर्रम इस्लामिक साल का पहला महीना है। इसे मुस्लिम समाज के लोग इमाम हुसैन की शहादत को याद कर मनाते हैं। हुसैन की याद में ताजिया निकाले जाने की भी परंपरा चली आ रही है। 9वीं और 10वीं मुहर्रम पर ताजिया निकाले जाएंगे। युवा वर्ग अखाड़े का करतब दिखाएंगे। इसकी तैयारी भी जोरो पर है। द...