बांका, जुलाई 6 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में चांदन बाजार और बिरनियां पंचायत के पहाड़पुर गांव के कुल 41 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई। प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के बाद अब तक कुल 28 लोगों को थाना बुलाकर बॉन्ड डाउन कराया गया है। शेष 13 लोगों द्वारा निर्धारित समय सीमा में प्रक्रिया पूरी न करने के कारण उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि "जिन लोगों को नोटिस भेजा गया था, उनमें से अधिकांश ने सहयोग करते हुए बॉन्ड भर दिया है। जो शेष 13 लोग अभी भी अनुपस्थित हैं, उनके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्द...