लोहरदगा, जुलाई 8 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा में मोहर्रम मेले और अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिताओं के जरिए सामाजिक सदभाव और मेल-मिलाप की भावना मजबूत हो रही है। सेन्हा सेन्हा बस्ती में सोमवार को मोहर्रम मेले और अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता में इसकी झलक देखने को मिली। आयोजन जरूर अंजुमन और मोहर्रम कमेटी का था, मगर मंच से लेकर पूरे मेला परिसर में हर जाति-वर्ग के लोगों की मौजूदगी और भागीदारी ने इसे भारतीय परंपराओं और समरस संस्कृति की मिसाल बना दिया। सेन्हा अंजुमन इस्लामिया एवं मोहर्रम मेला कमिटी के इस आयोजन की शुरूआत मुख्य अतिथि लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा सदर रऊफ अंसारी,सचिव शाहिद अहमद बेलू के द्वारा नुमाइशी खेल का प्रदर्शन कर किया गया। इसके पूर्व परंपरा अनुसार पुरोहित चंद्रमोहन पाठक एवं मौलाना साबि...