रांची, जुलाई 7 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बाजारटांड़, चान्हो चौक और बीजूपाड़ा-टांगर में सोमवार को मुहर्रम जुलूस निकाला गया। मुहर्रम को लेकर चान्हो बाजारटांड़ में आयोजित मेला सह अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की तथा सेंट्रल मुहर्रम एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जुल्फान अंसारी शामिल हुए। विभिन्न गांवों से पहुंचे अखाड़ा के लोगों ने लाठी, डंडा और तलवार भाला से हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट खेल दिखानेवाले अखाड़ा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिल्पी नेहा तिर्की ने हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद दिलाई और कहा कि उनकी कुर्बानी हमें सच्चाई और न्याय के लिए लड़ने की प्रेरणा देती है। वहीं वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी कमेटी के लोगों के साथ लाठी भांजकर करतब दिखाया। कम...