लातेहार, जून 30 -- संवाद- 10 मुहर्रम में 13 फीट से उंच्ची नहीं बनेगीं ताजिया : एसडीएम महुआडांड़ प्रतिनिधि। मुर्हरम पर्व को लेकर एसडीएम विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक महुआडांड़ थाना परिसर में आयोजित की गयी। एसडीएम ने सभी लाइसेंस व गैर लाइसेंसधारी अखाड़ों से रूट चार्ट के हिसाब से ही मुर्हरम का जुलूस निकालने की हिदायत दी। उन्होंने जुलूस में डीजे का इस्तेमाल नहीं करने एवं 13 फीट से ऊंचा ताजिया नहीं बनाने की बात कही। एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया ने कहा कि यहां हमेशा से शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाया गया है। बीडीओ संतोष बैठा, जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर ने भी त्योहार को लेकर अपना विचार रखा।इससे पूर्व सदर इमरान अली व मुहर्रम कमेटी के जेनरल खलीफा तनवीर अहमद ने भी मुर्हरम के मौके पर प्रशासन के नि...