गिरडीह, जुलाई 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुहर्रम में हुए विवाद के बाद गिरिडीह में भारी तनाव है। जगह-जगह आपस में ही एक समुदाय के अलग-अलग इलाके लोग भिड़ रहे है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा एवं पिपराधौड़ा तथा नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला एवं मछली मोहल्ला के लोगों के बीच खूनी संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। दोनों ही स्थानों पर एहतियात के तौर पर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है। एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सिमरियाधौड़ा एवं पिपराधौड़ा तथा डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार सिंह एवं नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद कुरैशी मोहल्ला एवं मछली मोहल्ला पर नजर बनाये हुए हैं। कुरैशी मोहल्ला व मछली मोहल्ला के लोगों के बीच हुई पत्थरबाजी : नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला निवासी मो दाउद...