सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- सीतामढ़ी। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मुहर्रम आयोजन के मद्देनजर जिला पुलिस व प्रशासन लगातार अलर्ट है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया गया है। एसपी अमित रंजन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विगत त्योहारों के अवसर पर उत्पन्न हुई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी बिंदुओं, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों/ स्थलों पर सतत निगरानी रखते हुए समुचित करवाई पूर्व से ही करना सुनिश्चित करेंगे ताकि असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई व्यवधान अथवा घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके। शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण त्यौहार आयोजन के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों और असामाजिक तत्वो के विरुद्ध कार्रवाई करें। निर्देशित किया गया कि मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस...