गिरडीह, जुलाई 5 -- गावां, प्रतिनिधि। मुहर्रम त्योहार पर निकलने वाले जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रुप से बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक में जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। इस दौरान जल एवं स्वच्छता विभाग को जुलूस के दौरान मुख्य स्थानों पर पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया वहीं बिजली विभाग को कटे एवं झूले हुए नंगे बिजली तार को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकीय दल गठन कर जुलूस के दौरान तैनात रहने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि त्योहार के दौरान सभी पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि सतर्क रहें। जिससे त्योहार के दौर...