सीतामढ़ी, जुलाई 5 -- सीतामढ़ी। तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ने शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने कार्यालय में संचालित विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने पर बल दिया। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने हत्या, लूट, डकैती, पॉक्सो और अनुसूचित जाति-जनजाति से संबंधित गंभीर मामलों की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया और इनकी त्वरित व निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने गुंडा पंजी को अद्यतन करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध समय रहते कार्रवाई हो सके। डीआईजी ने उन अपराधकर्मियों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 107 के तहत क...