बेगुसराय, जुलाई 2 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मुहर्रम पर्व में मुसलमान भाइयों को ताजिया जुलुस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति लिए ताजिया जुलुस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबन्ध है। आगामी 6 जुलाई को होने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर खोदावंदपुर शांति समिति की बैठक हुई। बुधवार को थाना परिसर में हुई इस बैठक में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने सबसे पहले पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद बैठक के एजेंडों की चर्चा करते हुए थानाध्यक्ष ने मुहर्रम के दिन निर्धारित रूट पर ताजिया जुलुस निकालने एवं संध्या 8 बजे तक ताजिया मिलन कार्यक्रम कर मुहर्रम मेला का समापन कर देने का निर्देश दिया। उन्होंने ताजिया जुलूस में किसी तरह के हथियार का प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी दी। बरियारपुर पश्चिमी पंच...