गढ़वा, जुलाई 1 -- केतार, प्रतिनिधि। शहादत का त्योहार मुहर्रम को शांति पूर्ण व हर्षोल्लास संपन्न कराने के लिए बीडीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि हमारी संस्कृति आपस में मिल जुल कर रहने और एक दूसरे के त्योहार को मिलजुल कर मनाने की रही है। उसका हम सभी को अनुपालन करना है। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का भड़काऊ पोस्ट नहीं करने और ताजिया के जुलूस में न्यायालय के निर्देशानुसार डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने कह...