पूर्णिया, जून 29 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। एसडीओ अभिषेक रंजन ने कहा कि सभी जुलूस कमेटी को तय समय सीमा तक लाइसेंस लेना होगा और रूट चार्ट के अनुसार ही जुलूस ले जाएंगे। एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने अपील करते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जुलूस में शामिल दिखे तो उसकी सूचना दें। पहचान गुप्त रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। सीओ गणेश पासवान ने कहा कि जुलूस के दौरान जुलूस कमेटी के सदस्य जुलूस की निगरानी करेंगे एवं जुलूस का लाइसेंस भी साथ में रखेंगे। बीडीओ नूतन कुमारी ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील की। बायसी नगर पंचायत मुख्य पार्षद जनप्रत...