पूर्णिया, जून 29 -- बैसा-अमौर, एक संवाददाता।मुहर्रम के दौरान शांति, भाईचारा व विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रौटा व अमौर थाना परिसर में नवपदस्थापित एसडीएम अभिषेक रंजन एवं एसडीपीओ जितेंद्र पांडे की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। अधिकारियों ने पूर्व की भांति ही सौहार्दपूर्ण माहौल में इस पर्व को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने व उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और कहा कि प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहा है। उन्होंने बताया कि संभावित उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। करबला में निर्धारित समय पर प्रवेश करने सहित शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी करबला मैदान में पुलिस बल की तैनाती रहेगी...