बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। मुहर्रम पर्व को लेकर एकंगरसराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने मौजूद जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और स्थानीय लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। कहा कि मुहर्रम के अवसर पर थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की। मौके पर मुख्य पार्षद पूनम देवी, विनोद यादव, पूनम देवी, सोनजीत तिवारी, मो. आबिद हुसैन, मो. रिजवान, मो. इरफान, कौशल यादव, सुनील कुमार, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, योगेश चंद्रवंशी, भवानी पांडेय, संतोष यादव, गौरव कुमार चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...