पटना, जुलाई 6 -- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि मुहर्रम मुस्लिम भाइयों का एक पवित्र त्योहार है। यह शहादत और बलिदान की अजीम मिसाल है। सच और इंसाफ की राह में हक की बातों पर शहादत और बलिदान देने वाले हजरत इमाम हुसैन को हमेशा याद रखा जाएगा। उनका जीवन सादगी, साहस और संघर्ष और तकवा की अजीम मिसाल है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ. मीसा भारती, प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री डॉ. कांति सिंह, जयप्रकाश नारायण यादव, सांसद प्रो. मनोज कुमार झा, संजय यादव, भोला यादव, आलोक कुमार मेहता, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद ने कहा कि सच और हक की लड़ाई में बिना समझौता किये इमाम हुसैन ने जो शहादत की मिसा...