चतरा, जुलाई 3 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न समितियों द्वारा सिंघानी मुस्लिम टोला में देर संध्या को एक दिवसीय बैठक कर महासमिति का गठन किया। इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मौलाना महफूज़ रहमान, उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल, सचिव मोहम्मद शमशाद, उप सचिव समीर अंसारी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद बसीर एवं मोहम्मद रज्जाक को सर्वसम्मति से चुना गया। इसके अलावा सभी चौकी से पांच-पांच सदस्य बनाया गया है। जिनके देखरेख में बड़की चौकी एवं छोटकी चौकी के लोग मुहर्रम का जुलूस निकालेंगे। अध्यक्ष महफूज़ रहमान ने लोगों को कहा कि मुहर्रम का जुलूस समय पर निकालें एवं समय पर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पहुंचे। इस दौरान यह भी कहा कि किसी भी कीमत पर उदंडता का परिचय नहीं देने की अपील की। जबकि सभी को अपने - अपने अखाड़े का जुलूस शा...