कटिहार, जुलाई 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता मुहर्रम पर्व के अवसर पर कटिहार पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। किसी भी तरह की अव्यवस्था और भीड़भाड़ से बचने के लिए जिले के विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक को लेकर विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं। 6 और 7 जुलाई को विशेष रूप से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, जबकि छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। चारपहिया से लेकर बड़े वाहनों का आज शहर में प्रवेश रहेगा बंद यातायात पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 06 जुलाई को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और फिर शाम 6 बजे से 7 जुलाई सुबह 5 बजे तक, शहर की ओर आने वाले चार चक्का से ऊपर के सभी बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। प्रमुख मार्गों पर लागू व्यवस्था मनिहारी की ओर से आने वाले वाहन बिशर्मा पुल होते हुए मुफ्फसिल औ...