बेगुसराय, जुलाई 4 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मुहर्रम के अवसर पर किसी भी थाने के द्वारा डीजे का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। किसी भी अप्रिय घटना की संभावना ना हो, इसके लिए निकाले जाने वाले जुलूस के लिए निर्धारित समय सीमा में बिजली बंद की जायेगी। तजिया और जुलूस के दौरान बाहरी क्षेत्रों से आकर असामाजिक तत्वों द्वारा पैदा किये गये अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिये जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों से सहयोग लिया जाएगा। धारदार हथियारों, अग्नि का प्रयोग एवं डीजे का उपयोग करने वाले पर सख्त करवाई जाएगी। नशा करके हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिये भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। आम जन किसी भी अप्रिय घटना के अंदेशा पर डायल 112 पर सूचना दे सकते हैं। मुहर्रम के मद्देनजर सभी अनुमंडल में कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी। यहां कोई भी आम जन क...