गोपालगंज, जुलाई 4 -- - जिले के दोनों अनुमंडलों में चिह्नित स्थलों, मेला स्थलों और चौक-चौराहों पर की गयी है दंडाधिकारियों की तैनाती - शनिवार और रविवार को मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिलेभर मुस्लिम धर्मावलंबी निकालेंगे अखाड़ा व ताजिया जुलूस इंफो:- 250 के करीब दंडाधिकारियों के नेतृत्व में तैनात रहेंगे पुलिस बल 48 घंटे तक कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष,सूचनाओं पर होगी तुरंत कार्रवाई फोटो नंबर 1- फोटो नंबर 2- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे। डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित ने संयुक्तादेश के माध्यम जिले के दोनों अनुमंडलों में 250 के करीब दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। ये दंडाधिकारी दोनों अनुमंडलों में चिह्नित स्थ...