साहिबगंज, जुलाई 2 -- साहिबगंज। मुहर्रम को लेकर पूरे जिले में संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी होगा। सभी थाना को अपने-अपने क्षेत्र मेंमुहर्रम को लेकर नियमित रूप से फ्लैग मार्च निकालने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, मुहर्रम 2025 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय सभागार में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसपी अमित कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। मुहर्रम पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश...