गिरडीह, जुलाई 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। हजरत इमाम हुसैन की शहादत का त्योहार मुहर्रम की दसवीं तारीख पर 06 जुलाई को जिले में ताजिया और अखाड़ा जुलूस निकलेगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। सुबह में हुसैन की शहादत की याद में परम्परागत रास्ते से ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। शहरी इलाके के अलकापुरी-पचंबा रोड पर मोहनपुर में तीन ताजिया जुलूस का मिलन होगा। दोपहर में सभी कर्बला में नियाज फातेहा होगा। इसके बाद संध्या से अखाड़े के नुमाईशी खेलों का प्रदर्शन होगा। इसको लेकर शहर के मौलाना आजाद चौक, शास्त्रीनगर मोड़, भंडारीडीह, मोहनपुर, बिशनुपर, पचंबा, चैताडीह सहित कई जगहों पर भव्य प्रदर्शनीय मंच बनकर तैयार है। खिलाड़ियों ने दिखाए नुमाईशी खेल: महुर्रम की धूम शनिवार को भी दिखी। सभी कर्बला और इमामबाड़े में पूरे दिन नियाज फातेहा करानेवालों की भीड़ लगी रही। देर सं...