कोडरमा, जुलाई 6 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के राजघाटी गांव में मोहर्रम पर्व के अवसर पर आग से करतब दिखा रहा एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। यह हादसा उस समय हुआ जब 14 वर्षीय सैयद राजा, पिता खलील उद्दीन, ने 'गोला बरसाने' की परंपरा के तहत अपने मुंह में पेट्रोल भरकर आग का प्रदर्शन करना चाहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही किशोर ने माचिस की तीली जलाकर प्रदर्शन शुरू किया, पेट्रोल की आग ने उसके शरीर को चपेट में ले लिया। आग तेजी से फैल गई, जिससे उसका चेहरा और पेट बुरी तरह झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। घायल किशोर को परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से त्वरित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा र...