चंदौली, जून 27 -- चंदौली। आगामी मुहर्रम के मद्देनजर गुरुवार को सदर कोतवाली में क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में ताजियादारों और संभ्रांतजनों की बैठक हुई। इस दैरान सभी को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि पर्व में किसी भी तरह का खलल डालने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। सभी ताजियादारों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत भी कराया। सीओ ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि मुहर्रम त्याग, तपस्या, समर्पण का त्यौहार है। यह एक दूसरे को प्रेम का संदेश देता है। आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मानना चाहिए। कहा कि मुहर्रम पर किसी भी नई परंपरा का आयोजन नहीं किया जाएगा। साथ ही अस्त्र, शास्त्र के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध...