पूर्णिया, जुलाई 5 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता।जिले भर में मुहर्रम का पर्व रविवार को मनाया जायेगा। मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। पर्व में किसी तरह का खलल उत्पन्न करने वाले तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सौहार्दपूर्ण माहौल में बाधा उत्पन्न करने वाले शख्स को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है। मुहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को लगा...