किशनगंज, जुलाई 6 -- किशनगंज संवाददाता। किशनगंज जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाये जाने को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर जिले में 280 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। किशनगंज शहर में 69 स्थानों के मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 29 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। 7 गश्ती दल अलग-अलग सेक्टर में गश्त लगाएंगे। असामाजिक तत्त्व पर कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया गया है। किशनगंज एसपी सागर कुमार स्वयं व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ वन गौतम कुमार व किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन शनिवार को व्यव्स्था का जायजा ले रहे थे। ठाकुरगंज क्षेत्र में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह व्यवस्था की मॉन...