रांची, जुलाई 5 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सिकिदिरी थाना की पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च किया। मार्च का नेतृत्व सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव और ओरमांझी बीडीओ कामेश्वर बेदिया कर रहे थे। फ्लैग मार्च ऊपर कुटे, नीचे कुटे, लोटवा, खुदिया से होकर सांडी चौक तक गया। फ्लैग मार्च के दौरान डीएसपी, ओरमांझी इंस्पेक्टर अनिल तिवारी और सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पर्व मनाएं। इस दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की गई। डीएसपी अनुज उरांव ने कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस से संपर्क करे। जुलूस में आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान...