रांची, जुलाई 6 -- खलारी, संवाददाता। खलारी कोयलांचल क्षेत्र के राय मुहर्रम कमेटी की ओर से जुलूस निकाला गया। इस जुलूस की शुरुआत राय जामा मस्जिद के साथ की गई। जुलूस राय बाजार होते हुए पुरानीराय पहुंचा, जहां राय और पुरानीराय अखाड़ा का मिलान हुआ। जुलूस में शामिल सभी लोगों ने हजरत ईमाम हुसैन की याद में मातम मनाया। पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने के बिना जुलूस राय बाजार पहुंचा, जहां खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल के दौरान लाठी खेल और तलवारबाजी का प्रदर्शन किया गया। इस जुलूस में मुहर्रम कमेटी के सहनवाज आलम, तबरेज अंसारी, राजा खान, महताब आलम, सादिक अंसारी, पप्पु खान, इमरान अंसारी, गुड्डू आलम, जुलफीकार अली, मुमताज अहमद,राजु खान, साबिर अंसारी, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...