खगडि़या, जुलाई 3 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मोहर्रम पर्व के मौके पर प्रशासन की हर गतिविधि पर पैनी निगाह रहेगी। पर्व के दौरान जगह-जगह कैमरे लगाए जाएंगे। जबकि कंट्रोल रूम से भी कैमरे में कैद की जा रही हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। यह बातें बुधवार को मोरकाही थाना में आयोजित बैठक के दौरान डीएम नवीन कुमार ने उपस्थित लोगों से कही। उन्होंने कहा कि पर्व के मौके पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो। प्रशासन के साथ-साथ आमजन भी हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। इस दौरान डीएम ने एसडीपीओ को निर्देश दिया कि डीजे संचालकों के साथ बैठक कर सभी से बांड भरवा लें। वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अगर जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार की सहयोग अथवा जरूरत हो तो वे लोग बताएं। सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं उन्होंने कहा कि इस दौरान पीएचईडी द्वारा पेयजल की व्यवस्...