बक्सर, जुलाई 5 -- इटाढ़ी। थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। शनिवार को इटाढ़ी बाजार में थानाध्यक्ष सोनू कुमार पासवान के नेतृत्व में देर शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च इटाढ़ी थाना परिसर से शुरू होकर बाजार समिति, मेन रोड, मेन बाजार, पूरब टोला, गोला रोड, अतरौना रोड तक निकाला गया। इस दौरान पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संदेश दिया गया। पुलिस ने कहा कि शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। फ्लैग मार्च के दौरान एसआई दीपक झा, राजाराम प्रसाद, राकेश रंजन प्रसाद, विरेन्द्र कुमार, श्याम नारायण राम समेत दो दर्जन से अधिक पुलिस के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...