बेगुसराय, जुलाई 2 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में 06 जुलाई को है। पांच जुलाई को खाली चौकी तथा छह जुलाई को मुहर्रम यानी यौमे आशूरा पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में बुधवार को हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि यह पर्व सत्य और असत्य के बीच संघर्ष एवं बलिदान का पर्व है। इसे आपसी भाईचारा,प्रेम, मिल्लत,सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। थाने के विष्णुपुर, देवपुरा,समसा,रजाकपुर,नावकोठी,शेखपुरा, पीरनगर,वृन्दावन,पहसारा सहित कुल नौ स्थानों पर ताजिया एवं परंपरागत खेल तमाशा तथा जुलूस अखाड़ा निकाले जायेंगे।जुलूस के लश्करों को धारदार शस्त्र एवं औजार लेकर निकलने पर प्रतिबंध होगा।उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई होगी।शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।शरार...