कोडरमा, जुलाई 1 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व को लेकर तिलैया थाना में सोमवार को प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदाय के कई गणमान्य लोग, मुहर्रम कमेटी के सदर व सदस्य मौजूद थे। बैठक में पर्व को शांति व भाईचारगी से मनाने की अपील की गई। साथ हीं निर्धारित रुट चार्ट से हीं जुलूस निकालने, असामाजिक तत्वों पर नजर पैनी रखने व पुलिस को तत्काल इसकी सूचना देने, जुलूस के दौरान तेज रफ्तार से बाइक नहीं चलाने व प्रशासन को सहयोग करने समेत कई निर्देश दिये गये। लोगों को पर्व के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, लाईट व जहां-तहां झुकी बिजली तार को दुरुस्त करने की मांग की। बैठक में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, एसआई सुबोध कुमार सिंह, नरेश रजक, विनय कुमार बेलू, नीरज कर्ण, बालगोविंद मोदी, शमीम आलम उर्फ...