नवादा, जुलाई 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुहर्रम नौ पर शनिवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों से छोटी ताजिया निकाले गए। शहर के मोगलाखार स्थित बुंदेलाबाग कब्रिस्तान में सुबह के बाद दिन चढ़ने तक दर्जन भर ताजिया जमा हुए और यहां इन सभी ताजियों का मिलाप हुआ। छोटे आकार के ही सही लेकिन एक से बढ़ कर एक ताजिया व सिपड़ से ताजिया जुलूस बेहद आकर्षक रहा। शहर के बड़ी दरगाह, इस्लामनगर, गोंदापुर, भदौनी, अंसार नगर, पंजियार मोहल्ला, नीम टोला, मोगलाखार, मुस्लिम रोड आदि जैसे दर्जनों मोहल्लों से छोटे आकार का ताजिया बुंदेलाबाग तक पहुंचा और मिलाप के बाद तीसरे पहर तीन बजे उठ गया। यहां से जुलूस की शक्ल में इसकी वापसी हुई और फिर अपने-अपने मोहल्ले के इमामबाड़ों पर ला कर इन्हें रखा गया। इसके बाद इमामबाड़ों पर फातेहाखानी किया गया। इस क्रम में मसीहा गाने का रिवाज पू...