लातेहार, जून 29 -- बेतला, प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर ग्राम पोखरीकला के भुलू चौक में शनिवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से मुहर्रम इंतजामिया कमेटी भुलू चौक पोखरीकला का गठन किया गया। वहीं कमेटी के अतीफुल रहमान जेनरल खलीफा, सलाम अंसारी लाईसेंसधारी,मनान अंसारी,रोज मोहम्मद,गुलाम रबानी, खुर्शीद अंसारी, आफताब अंसारी,हकीमुद्दीन,जाहिद,आबिद,साबीर, खुश मोहम्मद,नेजाम,हदीस आदि कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कमेटी के पद धारियों और सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में अधिक संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल थे। वहीं नवगठित कमेटी के सदस्यों ने मुहर्रम शांति और आपसी सौहार्द के माहौल में मनाने का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...