रामगढ़, जुलाई 9 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम जूलूस में निकला युवक लापता हो गया है। जिससे परिजन काफी परेशान है। दुर्गी बस्ती निवासी सयूब अंसारी ने अपने 24 वर्षीय पुत्र मो सहुद की गुमशुदगी की शिकायत बरकाकाना ओपी में दर्ज कराया है। कहा कि मेरा पुत्र मो सहुद बीते 6 जुलाई को मुहर्रम त्योहार की शाम घुटुवा थाना चौक में आयोजित लाठी प्रतियोगिता के बाद से लापता है। उन्होंने बताया कि अपने पुत्र की खोजबीन अपने सभी परिजनों सहित और संभावित स्थानों पर किया। लेकिन उसकी जानकारी कही नहीं मिल रही है। उन्होंने बरकाकाना ओपी पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। लापता युवक की लंबाई 5 फीट 2 इंच, रंग सावला और काला टी शर्ट, काला जींस के साथ काला जूता पहना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...