रांची, जुलाई 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सूबे के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर सोमवार को राजधानी के चान्हो और काठीटांड़ में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा आयोजित मेले में शामिल हुए। उन्होंने जहां लाठी भांजी, वहीं आम लोगों को भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। मंत्री ने कहा है कि मुहर्रम का दिन हमें त्याग, बलिदान और संघर्ष की अमर गाथा की याद दिलाता है। यह दिन मानवता, प्रेम, भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश देता है। इस्लाम धर्म का पैगाम हर वर्ग, धर्म और समुदाय के बीच मेल-जोल और इंसानियत को सर्वोपरि मानना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...