भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मुहर्रम जुलूस में डीजे बजाने व प्रतिबंधित हथियार लेकर चलने पर रोक लगाई गई है। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को समीक्षा भवन में जिला शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक शुरू होने पर डीएम ने शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने जुलूस रूट में बुडको द्वारा काटे गए सड़कों का मुद्दा उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को बुडको के पदाधिकारी से बैठक करने का निर्देश दिया। पीएचईडी को मेला क्षेत्र में पड़ने वाले सभी खराब चापकल को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया। शांति समिति के सदस्यों ने समस्याओं की लिखित जानकारी डीएम को दी। डीएम ने सभी लिखित समस्याओं की प्रति संबंधित पदाधिकारी को भेज कर अति शीघ्र समस्या सुलझाने का निर्देश...