पूर्णिया, जुलाई 4 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थाना प्रांगण में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता आरओ बालकृष्ण भारद्वाज एवं जानकीनगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने संयुक्त रूप से की। वहीं शांति समिति की बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारी ने बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि व लोगों से कहा कि मोहर्रम जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। जुलूस के साथ पुलिस पदाधिकारी अवश्य रहेंगे। मुहर्रम से पूर्व थाने के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। जुलूस के दौरान वीडियो ग्राफी की जाएगी। ड्रोन कैमरा के द्वारा जुलूस पर नजर रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये...