सासाराम, जुलाई 1 -- नोखा, एक संवाददाता। मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ मधुसूदन चौरसिया की अध्यक्षता में मंगलवार शाम थाना परिसर में की गई। सीओ ने लोगों से कहा कि हुड़दंग करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की पैनी नजर असामाजिक तत्वों पर रहेगी। जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कहा कि रामनवमी में लगाए गए बैनर को स्वतः हटा लें। ताकि प्रशासन को हस्तक्षेप नहीं करना पड़े। वहीं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा कि बगैर एसडीएम के अनुमति के जुलूस नहीं निकालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...