गया, जुलाई 3 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के आयोजन को लेकर चार जुलाई तक लाइसेंस निर्गत किए जाएंगे। इसको लेकर शेरघाटी डीएसपी टू संजीत कुमार प्रभात ने स्पष्ट किया कि सभी आयोजक समय रहते आवश्यक कागजात थाना में जमा कराएं। क्षेत्र में कुल 33 लाइसेंसधारी हैं, लेकिन अब तक केवल 19 लोगों ने ही अपने दस्तावेज जमा किए हैं। पुलिस ने आयोजकों को निर्देशित किया है कि जुलूस के दौरान शामिल लोगों पर निगरानी रखी जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। साथ ही आश्वस्त किया गया है कि पुलिस जुलूस रूट के अनुसार लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी। सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...