भभुआ, जुलाई 6 -- पेज चार की खबर मुहर्रम जुलूस के दौरान चौकस रही क्वींक रिस्पांस टीम डीएम, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य अधिकारी लगाते रहे गश्त हर गतिविधियों पर बनाए रखे थे नजर, सोशल मीडिया पर खास निगाह भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। मुहर्रम जुलूस के दौरान जिला व पुलिस प्रशासन की बाइक सवार क्वींक रिस्पांस टीम अलर्ट मोड़ में पूरी तरह चौकस रही। जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाया जा रहा है। सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान मौजूद हैं। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तेज-तर्रार अधिकारियों की क्वींक रिस्पांस टीम पूरी तरह तैयार रही। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है। बताया गया है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्ल...