औरंगाबाद, जून 30 -- औरंगाबाद नगर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने की। नगर थाना में राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली। कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। जुलूस निकालने वाली कमेटी के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। डीजे बजाने, सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा गया। मंगलवार को मुहर्रम को नावाडीह रोड, मूसा खान चौक, धरनीधर रोड से नावाडीह गंज, शेख फारूखी, साहगंज कलामी, नावाडीह बिगहा, अजमेर नगर, छोटी तालाब, छोटी कबीर, पुरानी काजी, न्यू काजी दर्जी मुहल्ला, जरमा खाप, गंज मुहल्ला व...