भभुआ, जुलाई 3 -- अधिकारी, जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्यजन लिए भाग मुहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अफसरों ने आमजनों से की अपील भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मुहर्रम पर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर डीएम सुनील कुमार एवं एसपी हरिमोहन शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, नगर परिषद एवं पंचायत प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। अफसरों ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहेंगे। सभी अनुमंडल क्षेत्रों में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई है। डीएम-एसपी ने अशांति फैलाने वाले तत्वों पर विशेष निगरान...