हाजीपुर, जुलाई 6 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर 26 तजियादारों को लाइसेंस दिया गया है। इस लाइसेंस में सबसे पहले गोरौल गांव से निकलने वाले तजिया को पहलाम करने का अधिकार दिया गया है। उसके बाद ही अन्य तजियादारों द्वारा पहलाम किया जाएगा। सभी तजिया प्रखंड के विभिन्न गांवों से होते हुये हरशेर मजार के पास पहलाम करेंगे। इस दौरान हजारों की भीड़ उमड़ती है। रात्रि के समय पूरा एनएच-22 को बंद कर दिया जाता है। यहां के तजिया जुलूस अति संवेदनशील माना जाता है। हर वर्ष तजिया जुलूस में कुछ न कुछ झमेला हो ही जाता है। हालांकि हर वर्ष प्रशासन का इस क्षेत्र पर पूरा ध्यान रहता है। पुलिस बल की भी काफी संख्या में तैनाती की जाती है। इसके बाद भी शांतिपूर्ण ढ़ंग से तजिया जुलूस को सम्पन्न कराना पुलिस के लिये एक चुनौती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...