हाजीपुर, जुलाई 8 -- लालगंज। संवाद सूत्र मुहर्रम को लेकर लालगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 08 घंटे और शहरी क्षेत्र में 12 घंटे बिजली कटी रही। रविवार को दिन के करीब 01 बजे जो बिजली कटी वह ग्रामीण क्षेत्रों में रात के 09 बजे आई। वही शहरी क्षेत्र में रात के 01 बजे के बाद बिजली आई। वही मंगलवार को मनाए जाने वाले तीजा में 18 घंटे बिजली कटेगी। ऐसा लालगंज में प्रति वर्ष होता है। मुहर्रम के तीसरे दिन मुस्लिम समाज के लोग इमाम हुसैन की शहादत को भुलाकर लालगंज में तीजा मनाते हैं। जबकि अन्य जगहों पर चालीसामा मनाया जाता हैं। मुहर्रम के दिन रविवार को दिन में दोपहर 01 बजे से रात 01 बजे तक बिजली कटी रहने से उमस भरी गर्मी मे लोगों को काफी परेशानी हुई। लोग हाथ में पंखा लेकर झुलाते रहे। बिजली कटे रहने से सबसे अधिक परेशानी वृद्ध, बीमार और बच्चे को हुई। वे ...