सिमडेगा, जुलाई 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सात जुलाई को आपसी प्रेम और भाईचारे के माहौल में मुहर्रम का पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में पांच एवं छह जुलाई को घुरती रथ को लेकर मुहर्रम का जुलूस सात जुलाई को निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि घुरत रथ के बाद छह जुलाई की शाम इस्लामपुर जमजम कंपलेक्स के समीप शाम सात बजे से रात के दस बजे तक अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वहीं सात जुलाई को मुख्य जुलूस दोपहर दो बजे मतरामेटा से, चार बजे इस्लामपुर से, रात आठ बजे तक नीचे बाजार, गुलजार गली और महावीर चौक होते हुए इस्लामपुर जमजम कंपलेक्स पहुंचेगा, जहां रात नौ से दस बजे...