बिहारशरीफ, जुलाई 5 -- मुहर्रम को लेकर हिलसा और बिन्द में निकाला गया फ्लैग मार्च अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी फोटो: 05हिलसा02: हिलसा में शनिवार शाम मुहर्रम को लेकर फ्लैग मार्च में शामिल एसडीओ अमित पटेल और डीएसपी सुमित कुमार। हिलसा/बिन्द, निज संवाददाता। आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शनिवार को हिलसा और बिन्द में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। हिलसा में एसडीओ अमित पटेल और डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। जो थाना से शुरू होकर शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों से गुजरा। एसडीओ ने कहा कि किसी भी उपद्रवी या अफवाह फैलाने वाले पर स...