हापुड़, जुलाई 3 -- आगामी मुर्हरम पर्व की हापुड़ में तैयारियां चल रही है। एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने गुरुवार को कई विभागों के अधिकारियों के साथ ताजिया रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था पुख्ता रखने, ताजियों की ऊंचाई मानकों के अनुसार व बिजली के तार और खंभों को लेकर दिशा निर्देश दिए। एसडीएम सदर ईला प्रकाश गुरूवार को किला कोना पहुंची। उन्होंने मुर्हरम कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि ताजियों की ऊंचाई मानकों के अनुसार होनी चाहिए, ताकि ताजियां निकलने में किसी तरह की दिक्कत न हो। मुर्हरम में कोई भी नई पंरपरा शुरू न की जाए, पूर्व की भांति की मुर्हरम का जुलुस निकाला जाए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ताजियां के रूट पर बिजली के तारों को जल्द से जल्द ऊपर किया जाए। किसी भी खंभे म...