बांका, जून 30 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आगामी 6 जूलाई को मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में रविवार को सुईया थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर अवर निरीक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों सहित दोनों समुदायों के प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अवर निरीक्षक सिंह ने सभी से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने दो टूक कहा कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य है और किसी भी प्रकार के भड़काऊ नारे की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन हर हाल में सुनिश्...