चतरा, जुलाई 1 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर सिमरिया थाना परिसर में मंगलवार को पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने लोगों से मुहर्रम सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के साथ प्रशासन को पर्याप्त सहयोग की अपील की। वही जुलूस मे द्विअर्थी या विवादित गाना बजाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। उन्होंने जुलूस के अलावे कहीं भी नशा सेवन करने वालो के खिलाफ सूचना देने और रोकने का अनुरोध किया। थाना प्रभारी प्रियेश प्रसुन ने कहा कि पर्व में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त कानूनी कार्रवाई कि जाएगी। मुहर्रम के लिये लाइसेंस लेन...